इंतजार भी क्या लफ्ज है
हर इन्सान की जिन्दगी में शामिल है 
इंतजार है कामयाबी का 
इंतजार है दौलत-सोहरत  का 
इंतजार है अपनों का
इंतजार है प्यार का
इंतजार है खुशियों का
इंतजार में एक-एक पल सदियों सा लगता है
इंतजार में लोग एक पल में एक सदी जीतें है
कभी इंतजार खुशी है
तो कभी बेइन्तहां गम
इंतजार तड़प है 
मीठा दर्द है, नाराजगी है, मुहब्बत है।
इंतजार सिर्फ़ उसका
जिसे हम दिलोजान से चाहते है
मुझको भी है इंतजार उसका 
देखते है उसको कब......... 
Saturday, November 8, 2008
Subscribe to:
Comments (Atom)