Sunday, June 8, 2008

बचपन की सोच

बचपन मे स्कूल मे जब राजस्थान के बारे मे पढ़ा था। तो बाल मन मे ये धरना बन गयी थी कि पूरा राजस्थान रेगिस्तान है। जो जवानी के २२ बसंत देखने के बाद भी बनी रही। आज जब मैं राजस्थान के सहर उदयपुर मे रोजी-रोटी के सिलसिले मे हूँ। राजस्थान को देख, सुन और समझ रहा हूँ। तो अपने ज्ञान पर हँसी आती है। आज ही मैं ने यहाँ हुई बारिस का भरपूर आनंद लिया।

1 comment:

Puneet Sahalot said...

Bhaiya ek baat jo main sabse kehta hu Udaipur k baare mein: "Udaipur Jannat Hai".